रमकूड़ी -झमकूड़ी (भाग्य लक्ष्मी),देराणी-जेठाणी,मामा-भांजा, लटक मत पटक दूंगी,रामभरोसे, आ तो यूँ ही हाले ला ,सो करती चूंचाड़ छोटा,,,,,राख,
मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसे अल्फाजों से सजी -सँवरी जिसका जीवन ,,,,,,,,,
नब्बे के दशक में अपने सम्पूर्ण यौवन पर रहा यह वाहन बारात में भी प्रमुखता से प्रयोग में लिया गया ! ड्राइवर के पास आगे की सीट पर बैठे दुल्हेराजा , ऊपर कैबिन पर बैठे #वडजानी , पीछे डोले में खङे - बैठे बाराती और बारात के पहुंचने से पूर्व #मांगणिहार के दूए अब इस वाहन की यादों में शेष रहेंगे !
बाङमेर , जैसलमेर , बीकानेर के दुर्गम क्षैत्रों तक निर्माण सामग्री पहुंचाना , कृषि उत्पाद , चारा परिवहन में भी एकमात्र वाहन यही रहा , कि जिसनें मरूधरा संग अपनी सुहानी संगत निभाई !!
वक्त कब क्या करवट बैठता है , वक्त को ही पता है
कोई दिन भारतीय सेना का आधार , तो कोई दिन धोरों का राज रही #निशान_गट्टूङा गाङी , आज विलुप्तप्राय ! आगे पुल्ली लगाकर #एक_दो_तीन... कहकर इँजन स्टार्ट करना , बाहर लगे स्पीकर से तेज आवाज में बजते कैसेट , कहीं ज्यादा रेत आने पर लौहे के चैनल बिछाना , पार करते ही उठाकर पुन: बिछाना , छठे - सातवेंं पैडल पर प्रेशर बनने के बाद लगते ब्रेक !!
नब्बे के दशक में अपने सम्पूर्ण यौवन पर रहा यह वाहन अब कबाङ हो चुका है !!
मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसे अल्फाजों से सजी -सँवरी जिसका जीवन ,,,,,,,,,
नब्बे के दशक में अपने सम्पूर्ण यौवन पर रहा यह वाहन बारात में भी प्रमुखता से प्रयोग में लिया गया ! ड्राइवर के पास आगे की सीट पर बैठे दुल्हेराजा , ऊपर कैबिन पर बैठे #वडजानी , पीछे डोले में खङे - बैठे बाराती और बारात के पहुंचने से पूर्व #मांगणिहार के दूए अब इस वाहन की यादों में शेष रहेंगे !
बाङमेर , जैसलमेर , बीकानेर के दुर्गम क्षैत्रों तक निर्माण सामग्री पहुंचाना , कृषि उत्पाद , चारा परिवहन में भी एकमात्र वाहन यही रहा , कि जिसनें मरूधरा संग अपनी सुहानी संगत निभाई !!
वक्त कब क्या करवट बैठता है , वक्त को ही पता है
नब्बे के दशक में अपने सम्पूर्ण यौवन पर रहा यह वाहन अब कबाङ हो चुका है !!


0 टिप्पणियाँ
Please do not spam massage