रिलायंस लिमिटेड की 43वीं वार्षिक आम बैठक में जियो ग्लास को लॉन्च कर दिया गया। यह मिश्रित वास्तविकता वाला हेडसेट है, जिसको अपने फोन से जोड़कर करके वीडियो कॉल्स, 3डी वीडियो कॉल में मीटिंग्स, आदि कर सकेंगे।
जियो ग्लास का वजन 75 ग्राम है। यह किसी अन्य ऐनक की तरह है, आप अपनी आंखों पर लगाकर कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने सेंसर, कैमरे दिए हैं। जियो ग्लास आपके मोबाइल से कनेक्ट होकर आपको 3डी दुनिया का अहसास कराएगा।
जियो की यह नई डिवाइस सभी तरह के ऑडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करती है और इसमें कोई भी तार{ wire} नहीं दिया गया है। इसमें कंपनी ने बहुत सारी ऐप्स भी दी हैं, जैसे- एंटरटेनमेंट, लर्निंग, गेमिंग, शॉपिंग आदि......
जियो ग्लास शिक्षकऔर बच्चों का भविष्य बनाने में मदद करेगा और काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जिससे वे 3डी वर्चुअल क्लासरूम का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं, इससे होलोग्राफिक सेसंश भी कर सकेंगे। वहीं, अगर टीचर को स्टूडेंट को lalkilla, antrix आदि के बारे में बताना है, तो वह इसके जरिए से बच्चों को 3डी तकनीक के जरिए से अच्छी तरह से समझा सकेंगी।
रिलायंस ने जियो ग्लास को लॉन्च करते हुए ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य फायदों के बारे में जानकारी दे सकती है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not spam massage