कल जब मंदिर के मुख्य द्वार पर लॉक और पुलिसकर्मियों को देखा तो मन उदास हो गया,,,,वो उनकी ड्यूटी कर रहे थे और मैने उनकी व्यवस्था में खलल डालने का कोई दुस्साहस नहीं किया,,,,,,लेकिन सरकार द्वारा उठाये गए इन कदमों से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि मुश्किलें कितनी तेजी से बढ़ रही है,,,,,सोशल मीडिया के सभी संदेशों का सारांश यह निकल कर आ रहा है कि इस विपदा से हमें कोई बचा सकता है तो वो है हम खुद,,,,,,,,स्वानुशासन को अपनाकर हम न सिर्फ खुद को बल्कि अपने देश के हर व्यक्ति को बचा सकते है,,,,अपने आपको हैंडलोक कीजिए,,,,इन्फेक्शन रोकने हेतु सोशल डिस्टेंस का सूत्र अपनाइये और सभी देशवासियों को विपदा के इस समय में लगातार बढ़ रही मुश्किलों से आगाह कीजिये,,,,,कोरोना नामक इस युद्ध को जीतने के बाद हमें एक और लड़ाई से मुखातिब होना है,,,,,,बदहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की लड़ाई ,,,लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता कोरोना को मात देना है,,,,,,सोशल मीडिया के इस मंच पर हमें कृतज्ञता अर्पित करनी होगी,,,आदरणीय मंत्री एवम प्रशासन के अधिकारी की जो हर प्रकार से हमारे इस क्षेत्र को आपदा से बचाने एवम जरूरतमन्दों की मदद करने के लिए संकल्पबद्ध है,,,, बड़ी हस्तियों का सहयोग भी अविस्मरणीय रहेगा हर संभव सरकार को सहयोग किया है,,,,,,,,संकट की इस घड़ी में आओ पूरा भारत एक बनें,,,,,,,,,, सभी मित्रों का जीवन मंगलमय हो,,ऐसी कामना के साथ,,,,,,,,,,,,वन्देमातरम ।।
0 टिप्पणियाँ
Please do not spam massage