समान जीवन जीने का अधिकार


इस दुनिया में सबको समान जीवन जीने का अधिकार दिया है।सभी को अपना जीवन और परिवार प्यारा लगता है। सभी को एक जैसी ही भूख और प्यास लगती हैं।सभी  को एक जैसी ही शर्दी और गर्मी लगती हैं।और सभी माँ के पास शायद एक जैसी ही ममता होती होगी।चाहे वो गरीब हो या अमीर लेकिन हम लोग पता नहीं क्यों इन सभी को भूल जाते हैं।आज मैं ज्यादा कुछ नहीं लिखूंगा क्योंकि इतना लिखतें लिखतें मेरा गला भर गया और हाथ काँपने लगें।
इन लोगों की कभी मदद करो और उसके बाद जो आपको खुशी मिलेगी शायद वैसी खुशी हमें कभी नहीं मिली होगी।और उन मासूमों के चेहरे पर जो खुशी के भाव होंगे। और अंदर से वो जो आपको आशीर्वाद देते हुए खुश होंगे शायद ऐसा पल जीवन में बार बार मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ