,मुसीबतों से जूझता भारतवर्ष

,,,,,,,मुसीबतों से जूझता भारतवर्ष ।।

मित्रों सुप्रभात ।
आज भारतवर्ष की वर्तमान हालात tv की फटाफट न्यूज में देख रहा था,,,मन व्यथित हो गया,,, जहाँ इतने धार्मिक प्रवृत्ति के लोग निवास कर रहे है,,,, ईमानदारी जहाँ का आभूषण है,,,सच्चाई और कर्तव्यनिष्ठा यहाँ की अनुकरणीय है फिर यह इस देश मे तहलका कैसा है,,,,
,,,,,एक आपके सामने मुसीबतों की तस्वीर रखता हूँ,,,आप गौर करना,,,,,
,,,,,,,
,,,,,,,पहले बेटा(कोरोना) और फिर बाप(चीन) की मुसीबत
,,,,,
,,,,,हालात यह कि राजनाथ सिंह तीन दिनों से सेना के साथ गुफ्तगू कर रहे है कि इकलौते बेटे के बाप को सबक कैसे सिखाया जाए,,,,जब से भारतीय जनता लोक में बंद है उसका बाजार थम गया तो अब वो तिलमिला रहा है,,,,उसको ऐसा लग रहा है कि सभी भारतवासी एक हो गए है और मेरा सामान नहीं खरीद रहे है,,(जो उसकी बहुत बड़ी गलतफहमी है,,,)
,,,,,,
,,,,,,,इधर राहुल जी कोरोना के बारे में मोदी जी को हमेशा नए टिप्स दे रहे है,,,ऐसा लगता है जैसे फुटपाथ से उठाई गई रेडीमेड गायिका रानू मोडल ,,,लता मंगेशकर को सुर और ताल समझा रही हो,,,,
,,,,,,
धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गयी है,,, तरकश में बचे हुए अंतिम तीर चलाने में लगा है लेकिन यहाँ इंडियन आर्मी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतवर्ष की अस्मिता पर आँच नहीं आने दे रही,,,,,,
,,,,,,,
इतना सब कुछ होते हुए भी अमित शाह अपनी ब्रांडिंग से बाज नहीं आ रहे है,,,,भीड़ इकट्ठा नहीं हो तो कोई गम नही लेकिन हजारों LED लगाकर भी भाषण तो बोलना पड़ेगा,,,,,यानी कि फालतू खर्चा,,,,
,,,,,,
मित्रों आप से ही एक विनती है,,,,,,,,
आर्मी वालों के बाद यदि इस देश को कोई प्यार करता है तो वो है,,,,आप,,,मैं,,,, और ,,,इस देश में सफर करने वाला एक आम भारतीय,,,,
हम सबको मिलकर एक प्रण करना चाहिए कि कोरोना के बाप(चीन ),,,,,और पाकिस्तान के गॉड फादर(चीन) को सबक सिखायें,,,,, और यह तभी सम्भव है जब हम उसका सामान नहीं खरीदें,,,,,,मित्रों मुश्किलें तो आएगी,,,कई चीजें क्वालिटीलैस लेकिन ज्यादा रुपयों में खरीदनी पड़ सकती है,,,,,कुछ त्याग करना पड़ सकता है लेकिन यकीन मानिए सम्पूर्ण संसार के इस हरामी दुश्मन की अक़्ल ठिकाने लगाने के लिए यदि हमें कुछ बलिदान करना पड़े तो यह सौदा महंगा नहीं है,,,,
,,,,,
,,,,,कुछ पंक्तियां जो हमारे पूर्वज छोड़ के गए है,,,
,,,,
,,,,,हम लाएं है तूफ़ान से किश्ती निकाल के,,,,इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के,,,,,,,,,,,
,,,,,इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के ,,,,,,,,
,,,,,,,
,,,,,,,,वन्देमातरम,,,,, सेल्यूट टू इंडियन आर्मी ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ